विशेषज्ञों ने बतायी ई-बिजनेस की बारीकियां
श्रीरामस्वरूप कालेजेज में तकनीकी उत्सव गंतव्य का आयोजन
लखनऊ : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल कालेजेज के तत्वाधान में त्रिद्विसीय सम्मेलन आईकान ई-बिजनेस 2017 के दूसरे दिन का आगाज तकनीकी उत्सव गंतव्य के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की डीन पूजा अग्रवाल ने किया। आज के दिन का मुख्य आर्कषण विषय के मुख्य वक्ताआंे का सामुहिक चर्चा रही। चर्चा का मुख्य विषय ई-बिजनेस संभावनाए व चुनौतिया थी, जिसमे लखनउ विश्वविद्यालय की प्रो0 मधुरिमा लाल, प्रो0 पी0 के0 चौबे, प्रो0 सुधाकर पाण्डा, कुलपति बिरला ग्लोबल विश्वविद्यालय उड़ीसा तथा डा0 एम0 ए0 बेग (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने अपने अमूल्य विचारों से उपस्थित जनों को अवगत कराया।
कालेज के प्रांगण में आज तकनीकी उत्सव गंतव्य का भी आयोजन किया गया। जिसमें कालेज व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस गतविधि के तहत विद्यालयों ने तकनीकी गतिविधियों जैसे रोबोट संचालन, व मनोंरजंन गतिविधयों तथा खेल कूद में प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में कालेज के अधिशाषी निदेशक इं0 पंकज अग्रवाल ने लकी डा की पर्ची निकाल कर भाग्यशाली प्रतियोगियों का पुरस्कार प्रदान किया। इसके तहत प्रथम पुरस्कार होण्डा की मोटरसाइकिल दी गयी। इसके अतिरिक्त ढेर सारे अन्य पुरस्कार जैसे लैपटाप व अन्य जिनकी मुद्रा राशि 1.5 लाख रूपये भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के समापन में प्रो0 एम0बी0 जौहरी व प्रो0 आर0 के0 जायसवाल ने सभी को धन्यवाद दिया। इस कार्य्रक्रम में प्रो0 एस0 अली0, कर्नल हनुमान प्रसाद तथा डा0 बी0बी0 तिवारी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।