नेल्सन : शॉन विलियम्स (76) के अर्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर के शानदार 47 रनों की बदौलत जिम्बाब्वे ने एसोसिएट संयुक्त अरब अमीरात को गुरुवार को यहां खेले गये विश्वकप पूल-बी मुकाबले में दो ओवर शेष रहते चार विकेट से शिकस्त दी। संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुये विपक्षी टीम को 286 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुये जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की और बिना कोई विकेट खाये 64 रन बनाये। टीम का पहला विकेट ओपनर सिकंदर राजा के रूप में 13वें ओवर में गिरा। राजा मोहम्मद तौकीर की गेंद पर कृष्णचंद्रन को अपना कैच थमा बैठे और 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। राजा के आउट होने के बाद मैदान पर आये हैमिल्टन मस्कादजा ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और मात्र एक रन पर आउट होकर पवेलियन चलते बने। इसके बाद टीम की बागडोर ओपनर चकाबवा और विकेटकीपर बल्लेबात ब्रेंडन टेलर ने संभाली। लेकिन चकोबवा एक गलती कर बैठे और तौकीर की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गये। उन्होंने 62 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 रन बनाये। टेलर अपने अर्धशतक से चूक गये और 47 रन के निजी स्कोर पर नासिर अजीज की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। टेलर ने शानदार खेल दिखाते हुये 44 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन ठोंके।
जिम्बाब्वे के 167 रनों पर पांच विकेट गिर चुके थे लेकिन गेंदबाज इर्विन और सीन विलियम्स ने जीत का सेहरा अपनी टीम के बांधने में जोर लगा दिया। टेलर के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे विलियम्स ने नाबाद 76 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। उन्होंने 65 गेंदों में सात चौंके और एक छक्का जड़ा। इस जीत में सहयोग करते हुये इर्विन ने 42 रनों की लाजवाब पारी खेली और दो छक्के और दो चौके जडे़। गेंदबाज मिरे ने नौ रन और कप्तान चिगंबुरा ने 14 रनों का योगदान दिया। विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। यूएई के गेंदबाजों ने अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया।