स्पोर्ट्स

विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड 85 रन पर ढेर

जालन्धर : क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम की आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में हालत पतली हो गई। इंगलैंड टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन पूरी टीम महज 85 रनों पर ही ऑल आऊट हो गई। इंगलैंड टीम की ओर से सर्वाधिक रन रोरी बन्र्स (23) ने बनाए। इंगलैंड के आठ बल्लेबाज तो ऐसे रहे जोकि दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाए। खास बात यह थी कि विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जेसन रॉय के लिए यह डैब्यू टेस्ट था। लेकिन अपने पहले ही टेस्ट में वह मात्र 5 रन पर चलते बने।

जेसन रॉय रोरी बन्र्स के साथ ओपनिंग के लिए आए थे। रॉरी बन्र्स भी महज 6 रन बनाकर आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुथगर की गेंद पर विल्सन को कैच देकर चलते बने। जो डैन्ले ने इंगलैंड की टीम को कुछ संभाला लेकिन इसी बीच कप्तान जो रूट 2, जोनी बेयरस्टो 0 तो मोईन अली के साथ क्रिस वोक्स भी 0 पर ही चलते बने। इंग्लैंड टीम की हालत पतली करने में आयरलैंड के टिम मुथगर की शानदार गेंदबाजी जिम्मेदारी रही। टिम ने अपने शुरुआती आठ ओवरों में ही 11 रन देकर इंगलैंड के पांच महत्वपूर्ण विकेट चटका लिए थे। खास बात यह रही कि इंगलैंड ने महज 9 रनों के अंदर ही अपने छह विकेट गंवाए। इंगलैंड की ओर से केवल सैम कुरैन 18 और ओली स्टोन ही 19 रन बना पाए।

Related Articles

Back to top button