अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

विश्व कप : वेस्टइंडीज की यूएई पर धमाकेदार जीत

west-indiesनेपियर : ओपनर जॉनसन चार्ल्स (55) और जोनाथन कार्टर (नाबाद 50) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ विश्वकप पूल-बी मैच में 19 ओवर शेष रहते छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 176 रनों के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खास नहीं रही और उसका पहला विकेट चौथे ही ओवर में ड्वेन स्मिथ के रूप में गिर गया। स्मिथ मंजुला गुरूगे का पहला शिकार बने तथा एक चौके और एक छक्के की मदद से बनाये 15 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर स्वप्निल पाटिल को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद उतरे मार्लोन सैमुअल्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और नौ रन के निजी स्कोर पर गुरूगे का दूसरा शिकार बने। सैमुअल्स के पवेलियन लौटने के बाद चार्ल्स और कार्टर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। मौजूदा विश्वकप टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे चार्ल्स ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक जडम और नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 55 रन बनाये। वह 16वें ओवर में अमजद जावेद का शिकार बने और कृष्णाचंद्रन को कैच थमाकर टीम के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुये।

Related Articles

Back to top button