विश्व कप 2019: क्रिकेट को अलविदा कहेगा दक्षिण अफ्रीका का ये महान खिलाडी, जानिए कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम हमेशा की तरह इस बार भी विश्व कप में ‘चोकर्स’ ही साबित हो रही है। दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने पहले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में उसे इंग्लैंड ने 104 रनों से मात दी थी। दूसरे मैच में अपने से कहीं कमजोर बांग्लादेश के हाथों दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं तीसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के इस खराब प्रदर्शन के बाद उसके प्रशंसकों में निराशा का दौर जारी है।
2020 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे डु प्लेसी
इस बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। डु प्लेसी ने बताया है कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। फैफ के विश्व कप के बीच में ऐसी घोषणा करना थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये सच है। डु प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 137 वनडे, 58 टेस्ट और 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। डु प्लेसी के इस फैसले के पीछे कहीं न कहीं विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का खराब प्रदर्शन भी जिम्मेदार है।