अन्तर्राष्ट्रीय

विश्व में कोविड-19 संक्रमण के आकड़े 35 लाख के पार, हो चुकी है दो लाख से ज्यादा मौत

वर्ल्ड डेस्क: विश्व में कोरोना वायरस महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि कोविड-19 संक्रमण के कारण अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है।  अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिं ग (सीएसएसई) द्वारा रविवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, “अमेरिकी स्थानीय समयानुसार (2300 जीएमटी) शाम 7 बजे तक महामारी से वैश्विक तौर पर कुल 35 लाख 2 हजार 126 लोग संक्रमित हुए थे। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 47 हजार 107 रहा।”

कोविड-19 संक्रमण के 11 लाख 56 हजार 924 मामलों और 67 हजार 498 मौतों के साथ अमेरिका महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद स्पेन और इटली का स्थान है। यहां क्रमश: 2 लाख 17 हजार 466 और 2 लाख 10 हजार 717 मामले देखने को मिले हैं।  वहीं, 1 लाख 50 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button