ब्रेकिंगव्यापार

विश्‍व बैंक की एमडी और सीएफओ बनीं अंशुला कांत

नई दिल्‍ली ‘ स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की एमडी अंशुला कांत को विश्‍व बैंक का एमडी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) बनाया गया है। विश्‍व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मैलपास ने ये जानकारी दी। अंशुला कांत फाइनेंसियल और रिस्क मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी संभालेंगी। विश्‍व बैंक प्रेसिडेंट मैलपास ने कहा कि यह खुशी की बात है कि अंशुला कांत के रूप में दुनिया की सर्वोच्‍च बैंकिंग संस्था को एक ऐसी शख्सियत मिल रही है, जिसका फायदा न केवल विश्‍व बैंक को होगा। बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्कों को भी होगा। अंशुला कांत के बारे में बताते देते हुए उन्‍होंनें कहा कि उन्हें वित्त और बैंकिंग सेक्टर में 35 साल का लंबा अनुभव है। सीएफओ के तौर पर उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए बेहतर योगदान दिया है। इतना ही नहीं उन्‍हें बैंकिंग सर्विस में उन्हें तकनीक के बेहतर इस्तेमाल के लिए भी जाना जाता है। मैलपास ने कहा कि यह वर्ल्‍ड बैंक के अन्‍य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशी होगी कि उनके साथ सब लोग मिलकर काम करेंगे। उनके नेतृत्व में निश्चित तौर पर बेहतर आउटपुट हासिल करने में कामयाब होगा। उन्‍होंने कहा कि मैं अंशुला कांत का स्‍वागत करता हूं। उन्‍होंने कहा कि मैं ओर मेरी टीम उनके साथ काम करने को तैयार हैं। हम सभी को उनसे बेहतर नतीजे हासिल करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button