राष्ट्रीय

विस्थापित कश्मीरियों को भरोसे में लें : राजनाथ

Rajnath-Singhनई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों से विस्थापित कश्मीरियों को भरोसे में लेने और कश्मीर घाटी में उनके लौटने के उपायों पर काम करने के लिए कहा है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह कहा। एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राजनाथ सिंह और गृह राज्यमंत्री किरण रिजूजू को जम्मू एवं कश्मीर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। इस दौरान उठाए गए मुद्दों में राज्य में सुरक्षा की स्थिति सीमा पार से होने वाली घुसपैठ सीमा पर बाड़बंदी मजबूत करना और समर्पण करने वाले आतंकवादियों के पुनर्वास आदि शामिल रहे। राज्य के भीतर रह रहे विभिन्न विस्थापित समूहों और घाटी से उजड़े कश्मीरी विस्थापितों से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button