अन्तर्राष्ट्रीय

वीडियो: ब्रेकअप के बाद ऐसे गर्लफ्रेंड के पैरों में गिरा ये ब्वॉयफ्रेंड

l_Man-Clings-To-Girlfriend-1464021442चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमिका को मनाने के लिए एक युवक को उसके पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाना तक पड़ गया। मामला पूर्वी चीन की हुईन शहर का है। यहां एक युवक का अपनी प्रेमिका के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाता रहा है, लेकिन प्रेमिका उससे पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश करती रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका में किसी बात पर झगड़ा हुआ और प्रेमिका ने ब्रैकअप कर लिया। युवक ने उसे मनाने के लिए ये तरीका अपनाया, जो उसे और भी पसंद नहीं आया। युवती पूरे मामले को खत्‍म कर जाना चाहती थी और लगातार कह रही थी कि मुझे जाने दो, युवक उसके पैरों को पकड़कर सड़क पर लोट लगाता दिख रहा था।

इस दौरान  युवक लगातार अपनी प्रेमिका को मना रहा था कि वो उसे छोड़कर ना जाए। प्रेमिका ने प्रेमी को कई तमाचे में लगाए, लेकिन प्रेमी को तमाचे से ज्यादा दर्द उससे जुदाई का हो रहा था।  इस पूरी घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। दोनों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप भी देखिए इस वीडियो को। 

 
 

Related Articles

Back to top button