अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

वीडियो: 7.5 महीने की गर्भवती महिला ने किया ज़बरदस्त पोल डांस


ब्रिटेन में 7.5 महीने की गर्भवती महिला ने ज़बरदस्त पोल डांस किया। गर्भवती महिला का नाम कैट बेली है और उनकी उम्र 30 साल है। ऐसे डांस के साथ ही वो ऐसी पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने 7.5 महीने के गर्भ के साथ नेशनल पोल डांसिंग कॉम्पिटिशन में हिस्‍सा लिया। हर्टफोर्डशायर के हैटफ‍िल्‍ड में पोल थिएटर यूके चैम्‍पियनशिप में कैट बेली  ने शानदार एक्रोबेटिक कलाबाजियां की। वे कॉमेडी कैटेगरी में परफॉर्म कर रही थी।कैट एक साइकोलॉजी लेक्‍चरर है, जो कि पिछले सात साल से पोल डांसिंग सीखा रही है।

प्रेगनेंट होने के बावजूद वो हर हफ्ते सभी सातों दिन क्‍लासेस लेती हैं और उनके लिए इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेना केवल वेट ट्रेनिंग से ज्‍यादा कुछ नहीं था। उनका वीडियो यू ट्यूब सहित कई सोशल साइट्स पर मौजूद है। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। आप भी देखिए उनके इस वीडियो को।

 
 

Related Articles

Back to top button