राज्य

वीरता पदक विजेताओं का सरकार ने बढ़ाया भत्ता

Captureहिमाचल प्रदेश सरकार ने देश की सेवा करते हुए वीरता पदक प्राप्त करने वाले सैन्य कर्मियों को मिलने वाले लंप सम राशि और सालाना भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने इस क्रम में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार परम वीर चक्र विजेताओं अथवा उनके परिवार वालों को अब एक मुश्त तीस लाख रुपये ग्रांट मिला करेगी। पहले परम वीर चक्र विजेताओं को 25 लाख रुपये मिला करते थे।

वहीं, उन्हें मिलने वाले सालाना भत्ते में ढाई गुना से ज्यादा बढ़ोतरी की है। परमवीर चक्र विजेताओं को अब सालाना भत्ते के  तौर पर तीन लाख रुपये मिला करेंगे। पहले 1.25 लाख रुपये बतौर सालाना भत्ता परमवीर चक्र विजेताओं को मिला करते थे।

इसी तरह अशोक चक्र विजेताओं को भी एकमुश्त तीस लाख और सालाना तीन लाख और महावीर चक्र विजेताओं को बीस लाख रुपये एक मुश्त और दो लाख रुपये सालाना मिलेंगे। सैनिक कल्याण के डिप्टी डायरेक्टर एएस गुलेरिया ने बताया कि यह नोटिफिकेशन 1 अप्रैल 2016 से लागू मानी जाएगी।

Related Articles

Back to top button