वीवो वाई31एल 4जी में है 4.7 इंच स्क्रीन, कीमत 9,450 रुपये
फोन में 960x 540 पिक्सल रिजॉल्यूशन का 4.7 इंच क्यूएचडी मल्टीटच और कैपिसिटव स्क्रीन है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला यह फोन फनटच ओएस 2.1 के साथ आता है। वीवो वाई31एल में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है।
हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। तस्वीरों को ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए ब्यूटी, पैनोरमा, एचडीआर और वाटरमार्क मोड जैसे फीचर दिये गए हैं।सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंच कैमरा भी दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 137.24×68.76×8.39 मिलीमीटर और वजन 133 ग्राम है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वीवो ने पिछले साल सितंबर में वीवो वाई31 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वीवो के इस नए स्मार्टफोन में यूएसबी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिये गए हैं। इसके साथ ही फोन में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास जैसे सेंसर भी हैं। फोन व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।