ज्योतिष : बारह राशियों में वृष का स्थान दूसरा है। अप्रैल 2020 में वृष राशि के जातक, जातिकाओं को कैरियर व व्यापार के क्षेत्रों में आगे बढ़ने की बहुत बड़ी उम्मीदें रहेगी। 13 अप्रैल 2020 को सूर्य उच्च राशि व्यय भाव गत पहुंच कर आपके व्यय को और बढ़ाने वाले रहेंगे, जिससे मई 2020 में उन कामों को पूरा करने की चिंताएं बनी हुई रहेंगी। हालांकि जून आते-आते श्री सूर्य भी आपके पराक्रम व बुद्धि के प्रयोग से प्रसन्न होने के संकेत देते रहेंगे, जिससे आपके व्यवसाय व व्यापार को एक उच्च सोपान प्राप्त रहेगा। इन्ही मई व जून के महीनों में श्री बुध भी आपके कामों को एक अद्द और बढ़ाने की तैयारी में रहेंगे। वहीं भाग्यभाव गत विद्यमान गुरू भी आपको सुख सौभाग्य प्रदान करने के मूड़ में रहेंगे। जिससे आपके कामों की प्रगति जारी रहेगी।
वहीं शुक्र प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल 2020 को रोहिणी नक्षत्र तथा प्रथम भाव में गोचर करेंगे। वृष राशि का तत्व पृथ्वी है और धरती के अन्य लक्षणों की तरह व्यावहारिकता के लिए विख्यात हैं, अत: आप भी अपने दृष्टिकोण में बहुत व्यवहारिक होते हैं। जीवन के प्रति एक व्यावहारिक दृष्टिकोण व?वृष राशि का प्रधान गुण हैं। जातक की कुछ अन्य शक्तियों में से कुछ हैं विश्वसनीयता, स्थिरता, वफादारी, उदारता तथा धैर्य।