वेनेजुएला के राष्ट्रपति मदुरो भ्रष्ट और क्रुर तानाशाह : ट्रंप
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो एक भ्रष्ट और क्रूर तानाशाह हैं जिन्होंने अपने देश को कम्युनिस्ट शासित क्यूबा को सौंप दिया है। उन्होंने साथ ही कहा कि तेल समृद्ध देश में अंतत: शांतिपूर्ण परिवर्तन अवश्य होगा।
ट्रंप ने बुधवार को वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर वेनेजुएला के विपक्षी सदस्यों के साथ एक मुलाकात के दौरान यह कहा। इस बैठक में मदुरो का विरोध करने वाले और नेशनल असेंबली के नेता जुआन गुआइदो को देश के वैध नेता के रूप में मान्यता देने वाले पश्चिमी गोलार्ध के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
ट्रंप ने कहा, हम वेनेजुएला के लोगों के साथ तब तक हर दिन खड़े रहेंगे जब तक कि उन्हें इस भयानक और क्रूर उत्पीडऩ से मुक्ति नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा, उन्हें आखिरकार मुक्ति मिलेगी। ऐसा जरूर होगा।