वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन,टेस्ट टीम में नायर, धवन और रोहित नहीं|
नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम इंडिया किया गया तो उसमें करुण नायर का नाम नहीं देखकर हर कोई को हैरानी हुई। वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज नायर लगभग पिछले डेढ़ साल से टेस्ट टीम के साथ थे, लेकिन इस बीच उन्हें इलेवन में मौका नहीं मिला।फैंस के साथ नायर को भी बहुत उम्मीद थी, कि वह बेंच पर हैं तो उन्हें मौका जरूर मिलेगा, लेकिन सिलेक्टर्स ने चौंकाने वाला फैसला लिया है, उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया। अब यह सवाल उठ रहा है कि, आखिर नायर को बिना मौका दिए ही बाहर करना था,तो फिर इतने लंबे समय तो उन्हें टीम के साथ क्यों बनाए रखा गया। नायर ने अभी तक 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में लगाई गई उनकी ट्रिपल सेंचुरी भी शामिल है। वह उनका तीसरा टेस्ट मैच था। उसके बाद उन्हें सिर्फ तीन टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला। मार्च 2017 में उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेला था। उस सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला लेकिन सिलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में बरकरार रखा।