Entertainment News -मनोरंजन

वैंपायर बनना चाहते है अक्षय कुमार

kumarमुंबई। बालीवुड के खिलाड़ी  अक्षय कुमार फिल्मों में वैंपायर का किरदार निभाने की ख्वाहिश रखते है।
अक्षय कुमार ने कहा.. मैं वैंपायर पर आधारित फिल्म की स्किप्ट की तलाश कर रहा हूं। मैं वैंपायर की भूमिका करना चाहता हूं। उन्होंने कहा जब सैफ अली खान ने जॉबी पर आधारित फिल्म .गो गोआ गॉन. बनायी तो मैं उससे बेहद प्रभावित हुआ। मैंने सैफ को फोन कर उन्हें मुबारकबाद दी थी। अक्षय कुमार ने कहाकि गो गोआ गॉन के बाद मैंने वैंपायर पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार अभिनेता के अलावा निर्माता भी है। अक्षय की निर्मित फिल्म बॉस अभी हाल ही मे प्रदर्शित हुयी है।  

Related Articles

Back to top button