वैलेंटाइन वीक पर उठाएं Vivo के इन स्पेशल ऑफर्स का फायदा
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने वेलेंटाइन डे के मौके पर सेल का आयोजन किया है. इस दौरान ग्राहकों को वीवो के डिवाइसेज पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल की शुरुआत हो चुकी है और ये 14 फरवरी तक जारी रहेगी. ग्राहक सेल का लाभ अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ले सकते हैं. वीवो कार्निवल के दौरान ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज में अतिरिक्त 5,000 रुपये तक की छूट के साथ 5,600 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. साथ ही चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर प्रीपेड डील के तहत अतिरिक्त छूट का भी फायदा मिलेगा.
Vivo V9 Pro के 4GB रैम वेरिएंट को ग्राहक 4,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 13,990 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही अगर ग्राहक इस स्मार्टफोन को प्रीपेड ऑर्डर करेंगे तो इसमें 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी फायदा मिलेगा. खास बात ये है कि इतने डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन का मुकाबला सेगमेंट के बेस्ट स्मार्टफोन्स- Xiaomi Redmi Note 6 Pro, Realme 2 Pro और Asus Zenfone Max Pro M2 से रहेगा.
Vivo NEX, पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले कंपनी के पहले स्मार्टफोन को सेल में 39,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इस स्मार्टफोन को भारत में 47,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और ग्राहक प्रीपेड ऑर्डर्स पर अतिरिक्त 5,000 रुपये की छूट का भी लाभ ले सकते हैं. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
Vivo Y83, ये वीवो के भारतीय लाइनअप का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को 15,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब कार्निवल सेल के दौरान ये स्मार्टफोन 13,990 रुपये में उपलब्ध है. ये स्मार्टफोन वीवो के प्रीपेड ऑर्डर डील का भी हिस्सा है, ऐसे में ग्राहक इस पर अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. यानी आपको पहले से पैसा देना होगा.
Vivo V11 Pro, वीवो का ये स्मार्टफोन अब तक भारत में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन था. हालांकि Oppo K1 के आने के बाद इस स्मार्टफोन के सर से ये ताज छीन चुका है. वीवो कार्निवल के दौरान इस स्मार्टफोन को लॉन्च प्राइस पर 5,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 23,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही यहां एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.
Vivo V11, एक तरह से ये स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला V11 Pro ही है. इसे सेल के दौरान 19,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही ग्राहक यहां एक्सचेंज के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी फायदा उठा सकते हैं.