स्पोर्ट्स
वॉर्नर ने की सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

साल 2016-17 सीज़न में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को रोक पाना किसी के लिए भी आसान नज़र नहीं आता| इस सीज़न में एक बार फिर शानदार छठा शतक लगाकर डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम शामिल कर लिया है|
बीते दिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए पांचवे और अंतिम वनडे मुकाबले में वॉर्नर के विस्फोटक 179 रनों की मदद से ऑस्ट्रलियाई टीम ने पाकिस्तान को 57 रनों से हराकर सीरीज़ को 4-1 से अपने नाम कर लिया| वॉर्नर की 179 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी हो गया है| इस लिस्ट में शेन वॉटसन 185 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप पर हैं|
लेकिन बीते दिन 150 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 बार 150 से अधिक रन सचिन के नाम थे लेकिन बीते दिन 179 रनों की पारी के साथ वॉर्नर भी वनडे में 5 बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं| इन दोनों दिग्गज़ों के अलावा दुनिया का और कोई भी बल्लेबाज़ 5 बार 150 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है|
सचिन और वॉर्नर के बाद वनडे की इस लिस्ट में 4-4 बार 150 से अधिक के स्कोर के साथ सनत जयासूर्या, क्रिस गेल और रोहित शर्मा हैं|डेविड वॉर्नर ने बीते दिन अपनी इस पारी के दौरान 19 चौके और 5 बेहतरीन छक्के भी लगाए|