व्यापार

वॉलमार्ट ने नए स्टोर खोलने 20 नई जगहों से किया करार

नई दिल्ली। वॉलमार्ट ने नए स्टोर खोलने के लिए 20 नई जगहों के लिए करार किया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वह नए स्टोर अगले साल से खोलना शुरू करेगी। कंपनी 9 राज्यों में 21 बेस्ट प्राइस थोक स्टोरों का परिचालन करती है। कंपनी ने कुछ नई परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है।वॉलमार्ट ने नए स्टोर खोलने 20 नई जगहों से किया करार

वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष अय्यर ने यहां सीआईआई के खुदरा सम्मेलन के मौके पर कहा कि जब हम बात कर रहे हैं, हम पहले ही 20 जगहों के लिए करार कर चुके हैं। हम अपनी प्रतिबद्धताओं और लक्ष्यों को पाने की ओर हैं। नए स्टोर कब खुलेंगे, इस पर कोई समय नहीं बताते हुए अय्यर ने कहा कि हमनें कुछ स्थानों पर भूमि पूजन किया है और अगले साल से हमारे नए स्टोर आएंगे। वॉलमार्ट की 2022 तक 50 नए स्टोर खोलने की योजना है। इससे उसके स्‍टोर की कुल संख्या बढ़कर 70 हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button