राष्ट्रीय
वो रुंधते हुए गले से बोली ‘तेरे लिए कुछ नहीं कर पाई ‘भाई’


ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा की एक्टिंग काबिले तारीफ है. दोनों ने ही भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और दर्द को बेहद संजीदगी से निभाया है.
प्यार…दर्द….खुशी….जद्दोजहद…फिल्म के ऐसे तमाम पहलू हैं जो आपको पलक भी झपकाने नहीं देंगे.
पाकिस्तानी जेल में जब सरबजीत की बहन मिलने जाती है तो भाई के चेहरे को हाथ से छूकर रुंधते गले से तड़पके कहती है इनने सालों से कुछ नहीं कर पाई.
ट्रेलर में सरबजीत की पत्नी का किरदार अदा कर रहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को भी दर्शाया गया है. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.
इस बायोपिक में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह, ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर और ऋचा चड्ढा ने सरबजीत सिंह की पत्नी का किरदार निभाया है.
SARBJIT Theatrical Trailer | Aishwarya Rai Bachchan, Randeep Hooda, Omung Kumar | T-Series