जीवनशैली : कई बार थायरलॉइड के लक्षणों को डिप्रेशन या फिर व्यग्रता के लक्षण मान लिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि थायरॉइड सीधा व्यक्ति के मूड और उसकी लाइफस्टाइल को प्रभावित करता है। कुछ ऐसा ही काम डिप्रेशन भी करता है। इसलिए ज़रूरी है कि टाइम पर थायरॉइड चेक करा लें। अगर सिफलिस का सही समय पर इलाज न किया जाए तो इससे मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड को बुरी तरह प्रभावित कर देता है।