व्यापार
व्यापार बढ़ाने के लिए 20 हजार करोड़ निवेश करेगा पेटीएम
नई दिल्ली : डिजिटल भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेटीएम ने अपनी कारोबारी गतिविधियों में विस्तार के लिए 20,000 करोड़ रुपए की निवेश योजना बनाई है। पेटीएम डिजिटल भुगतान के साथ साथ वित्तीय सेवाओं और ई-वाणिज्य क्षेंत्र में अपना विस्तार करने जा रहा है। पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पिछले दो साल और अगले तीन साल के दौरान हम 18,000 से 20,000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके होंगे। हम इस समय मुनाफे की बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि अभी भी हम निवेश के दौर में ही हैं। वे यहां पेटीएम भुगतान बैंक के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। नोटबंदी के बाद पेटीएम के कारोबार में जबर्दस्त उछाल आया है। पेटीएमय के 28 करोड़ पंजीकृत उपयोक्ता हैं जिसमें से एक करोड़ 80 लाख पेटीएम की वालेट सेवा का इस्तेमाल करते हैं।