अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस में मलाला से मिले ओबामा

OB (400 x 300)अमेरिका (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने पाकिस्तान की किशोरवय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई से व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मुलाकात की और लड़कियों की शिक्षा को लेकर उसके उत्साही काम की प्रशंसा की। इस मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मलाला यूसुफजई का ओवल कार्यालय में स्वागत किया और पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा को लेकर उसके प्रेरक कार्यों के लिए उसे धन्यवाद प्रेषित किया। व्हाइट हाउस ने कहा कि मलाला के साहस और सभी लड़कियों को स्कूल भेजने के उसके ख्वाब को सच साबित करने की प्रतिबद्धता को लेकर अमेरिका, पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। व्हाइट हाउस ने कहा कि चूंकि मिशेल ओबामा ने भी कहा है कि लड़कियों के लिए सबसे बेहतर कार्य हम जो कर सकते हैं वह है उनकी शिक्षा, हम यह न केवल अपनी पुत्रियों और पोतियों के लिए करेंगे, बल्कि उनके परिवार, समुदाय और देश के लिए भी करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा ने अपनी घोषणा में कहा कि आज के दिन को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाए, क्योंकि एक दिन ऐसा आएगा जब वे देशों का नेतृत्व करेंगी, लेकिन ऐसा तभी होगा जब हम उन्हें यह मौका देंगे कि वे अपनी मंजिल स्वयं चुनें। मलाला ने बाद में एक बयान में कहा कि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा से मिलकर वह गौरवान्वित महसूस करती हैं। मलाला ने कहा कि मैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान तथा सीरियाई शरणार्थियों के लिए शिक्षा का समर्थन करने के वास्ते किये गए कार्यों के लिए अमेरिका को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर भी अपनी चिंता जताना चाहती हूं कि ड्रोन हमलों से आतंकवाद और बढ़ रहा है। ऐसी कार्रवाइयों में बेगुनाह लोग मारे जाते हैं और इससे पाकिस्तानी लोगों में नाराजगी बढ़ती है।

Related Articles

Back to top button