व्हाट्स ऐप को सपोर्ट नहीं करेगा रिलायंस जियो का JioPhone
मुंबई: रिलायंस जियो के जिस जियो फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उसके बारे में एक खास बात जान लें। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को इस फीचर फोन लाॅन्चिंग की घोषणा कर दी थी लेकिन अब पता चला है कि ये जियो फोन व्हाट्स ऐप को सपोर्ट नहीं करेगा।कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को यह फोन एक तरह से मुफ्त में मिलेगा। जियो फोन 1,500 रुपए देने होंगे, जो 3 साल बाद वापस मिल जाएंगे। यह फीचर फोन जियो एप्स जैसे जियो चैट, जियो टीवी, जियो सिनेमा और कई पाॅपुलर थर्ड पार्टी एप्स जैसे फेसबुक और यूट्यूब के साथ आएगा। डिफाॅल्ट एप्स में पीएम नरेंद्र मोदी का नमो एप भी होगा।
लेकिन सबसे पाॅपुलर एप व्हाट्स ऐप इसमें शामिल नहीं होगा।
चूंकि जियो फोन KAI OS पर रन होगा जो कि FireFox OS का Forked OS वर्जन है। अभी तो यह व्हाट्स ऐप को सपोर्ट नहीं करेगा। हालांकि कुछ सूत्रों के मुताबिक, हमेशा ऐसा नहीं होगा क्योंकि फीचर फोन व्हाट्स ऐप को सपोर्ट कर सकता है जब इसके अपडेट आएं। साथ हीं यह फोन हाॅटस्पाॅट भी सपोर्ट नहीं करता है।