शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब, ‘हाथी चले बिहार, ….भौंके हजार’
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के आंसू अभी थमे भी नहीं कि भाजपा में नया घमासान छिड़ गया है। हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ा जाए, इस बात को लेकर भाजपा के अलग-अलग नेता अलग-अलग सुर अलाप रहे हैं।
मधुबनी से भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान को हार का कारण बता रहे हैं तो एनडीए के घटक दल ‘हम’ के अध्यक्ष और अपनी पार्टी के अकेल विधायक जीतनराम मांझी अमित शाह के बयानों को हार का ‘हार’ पहना रहे हैं।
वहीं, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से कर उन्हें हार का जिम्मेदार बता दिया है, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने भी विजयवर्गीय पर करारा हमला बोला है।
कैलाश विजयवर्गीय के कुत्ते वाले बयान से गुस्साए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर इसका ऐसा जवाब दिया है जो भाजपा में उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है।
शत्रुघ्न ने ट्विटर पर लिखा है, ‘लोग विजयवर्गीय के बयान पर मेरी प्रतिक्रिया सुनना चाहते हैं। किसी भी पार्टी की छोटी या बड़ी मक्खियों के लिए मेरी एक ही प्रतिक्रिया है- हाथी चले बिहार, ……….भौंके हजार।’