International News - अन्तर्राष्ट्रीय
शरीफ की खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई सिंध हाईकोर्ट में

कराची (एजेंसी)। सिंध हाईकोर्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ अदालत में अवमानना का मामला चलाने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की जाएगी। जनाधिकार कार्यकर्ता महमूद अख्तर नकवी ने कराची के न्यायाधीशों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में प्रधानमंत्री के खिलाफ मामला शुरू करने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। जिसे अदालत ने शनिवार को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया।