अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

शरीफ को छोड़कर सभी नेताओं से मिले मोदी

modh kathmanduकाठमांडू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को काठमांडू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को छोड़कर दक्षेस के सभी देशों के नेताओं से मुलाकात की। पाकिस्तान के अड़ियल रुख के बाद भारत ने कहा है कि जब वे तैयार होंगे तो हम भी तैयार रहेंगे।भारत और पाक के नेताओं में भेंट के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि ऐसा फैसला किया गया उनसे कोई व्यवस्थित वार्ता नहीं होगी, क्योंकि उनकी ओर से कोई अनुरोध नहीं आया। भारत सार्थक वार्ता के लिए हमेशा तैयार है। गौरतलब है कि शरीफ ने कहा है कि भारत ने वार्ता को तोड़ने का एकतरफा फैसला लिया था, इसलिए बातचीत दोबारा शुरू करने की जिम्मेदारी उसी पर है। यह पूछे जाने पर क्या वार्ता न करके भारत ने मुंबई हमला मामले की सुनवाई तेज करने का दबाव पाक पर डालने का मौका गंवा दिया, अकबरुद्दीन ने कहा कि अगर बैठकों से सुनवाई तेज हुई होती तो अब तक कितनी बैठकें हमने कर ली होतीं। भारत के लगातार अनुरोध के बावजूद सुनवाई धीमी है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से भेंट में प्रधानमंत्री मोदी ने मौत की सजा पाए पांच मछुआरों को क्षमादान देकर उन्हें वापस भारत भेजने पर श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का शुक्रिया अदा किया। मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे से भी मिले। नेपाल के नेताओं से वह पहले ही मिल चुके हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button