उत्तर प्रदेश

शांतिपूर्ण त्योहार निपटाने को लेकर पुलिस सतर्क

महोबा: नवरात्र और मुहर्रम को लेकर पुलिस चौकस और चुस्त दुरूस्त दिख रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी एसएचओ, एसओ अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त कर रहे है जिससे आमजन में सुरक्षा का माहौल व्याप्त है वहीं अपराधियों के साथ ही अराजकत्त्वों में खासा हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने पैदल गश्त किया। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे के निर्देशन में शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने आल्हा चौक, उदल चौक, गांधीनगर सहित दर्जन भर जगहों पर पुलिस दल बल के साथ गश्त किया और लोगों से आवाहन किया कि वह शांति बनाये रखने में पुलिस को सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने भी स्पस्ट आदेश दिए है कि कानून व्यवस्था में जरा भी लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगी। वहीं दूसरी ओर खन्ना थाना प्रभारी अब्दुल रज्जाक ने भी अपने क्षेत्र में गश्त कर गतिविधियों की जानकारी ली और पैदल गश्त कर लेागों से पूछताछ की। इसी तरह अन्य कोतवाली और थाना प्रभारियों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त किया और लोगों को सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल का संदेश दिया। पुलिस की चौकसी से लोगों में सुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button