व्यापार

शाओमी ने 14,999 में लांच किया एमआई ए-1

नई दिल्ली : चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी ने अपने सेलफोन एमआई ए-1 का नया वैरिएंट पेश कर दिया है। ये हैंडसेट 14,999 रुपये में आता है। इस सेलफोन की यूएसपी इसका ऑप्टिकल जूम ड्यूल कैमरा सेटअप है। इस सेलफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दिया गया है। इसमें 1 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम शामिल है। ये हैंडसेट 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया नहीं जा सकता है। इसमें ड्यूल सिम स्लॉट शामिल है। इस सेलफोन में 3080 एमएएच की बैटरी है।

एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर वर्क करने वाले इस हैंडसेट में कैमरे के लिए इस सेलफोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा शामिल है। ये सेलफोन सेंसर एफ/2.2 अपर्चर व वाइड एंगल लेंस के साथ आता है| दूसरा सेंसर एफ/2.6 अपर्चर व टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक स्पेसिफिकेशन्स हैं।

Related Articles

Back to top button