राष्ट्रीय

शातिर इंद्राणी ने हांगकांग-सिंगापुर में खुलवाया था शीना के नाम का बैंक अकाउंट

08-1457421197-indrani-mukherjee-3-15-1460664853नयी दिल्ली (ब्यूरो)। रिश्तों के मकड़जाल में फंसी शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। सीबीआई ने दावा किया है कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा के नाम से हांगकांग और सिंगापुर में बैंक अकाउंट खोला था। सीबीआई ने बुधवार को मुंबई की विशेष अदालत में हांगकांग, सिंगापुर और अमेरिका में पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के जमा धन जांच करने के लिए अर्जी दी है। जेल में खत्म हो गया इंद्राणी का ग्लैमरस लुक, अब दिखती है ऐसी बदरंग अंग्रेजी खबर टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो सीबीआई ने हांगकांग, सिंगापुर और अमेरिका में पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी के धन की जांच के लिए राजनयिक प्रक्रियाओं के जरिए बात रखने की अपील की। अर्जी में कहा गया कि इन देशों को पत्र लिखकर केस में सहयोग देने को कहा जाए। पूर्व पति के साथ ‘डर्टी वीकेंड’ मनाने के मूड में थी इंद्राणी मुखर्जी कोर्ट की अनुमति मिलते ही राजनयिक प्रक्रिया से गुजरते हुए पत्र सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका के न्यायिक प्राधिकरणों को भेज दिए जाएंगे। आपको बता दें कि सीबीआई ने शक जाहिर की है कि कहीं आर्थिक फायदे के लिए शीना बोरा की हत्या तो नहीं की गई है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि पीटर और इंद्राणी ने करीब 900 करोड़ रुपये नौ कंपनियों के माध्यम से 9एक्स मीडिया से निकाले थे। सीबीआई ने दावा किया निकाले गए नौ सौ करोड़ रुपए मुखर्जी जोड़े ने कई कंपनियां बनाकर खर्च किए। जांच एजेंसी की मानें को नौ कंपनियों में शामिल एक आइएनएक्स के तार सिंगापुर में शीना बोरा के एचएसबीसी के खाते से जुड़े थे।

Related Articles

Back to top button