![शादी को आनोखा बनाने के लिए एक दूसरे के गले में पहनाया सांपों की माला, वीडियो वायरल हुआ](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/bride-and-groom-exchanges-snakes-2-67-1530518395-324397-khaskhabar.jpg)
शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा होता है। शादी को लेकर लोगों के अपने अपने सपने होते हैं। हर कोई अपनी शादी को खास तरीके से सैलिब्रेट करना चाहता है। आज हम आपको एक अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आमतौर पर आप और हम देखते है कि शादी में दूल्हा दुल्हन फूलों की वरमाला एक दूसरे के गले में डालते है, लेकिन एक ऐसी जगह है जहां वरमाला की जगह खतरनाक सांपों को गले में डालते देखा।
ऐसा ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में सांपों की वरमाला डाल रहे हैं। अनोखी शादी का ये वीडियो महाराष्ट्र के बीड़ जिले का बताया जा रहा है।
कहा जाता है कि वीडियो में दिख रहे दूल्हा दुल्हन सिद्धार्थ सोनावले और श्रुस्ति असुरमल हैं। दोनों की ही सरकारी नौकरी है। दोनों वन विभाग में तैनात हैं इसलिए उन्होंने अपनी शादी में फूलों की वरमाला की जगह एक दूसरे के गले में सांपों की वरमाला डालने का फैसला किया।