सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
रुड़की कोतवाली के शिव विहार कालोनी निवासी जरीफ कुछ लोगों के साथ मंगलवार को गंगनहर कोतवाली पहुंचे । जरीफ ने बताया कि उसने अपने बेटे की शादी कुछ दिनों पहले भैंसाहेड़ी गांव में तय की थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने युवती पक्ष के लोगों को मैसेज भेजकर धमकी देना शुरू कर दिया।
पीड़ित जरीफ का कहना है कि युवती पक्ष के लोगों को रिश्ता न तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, लेकिन धीरे-धीरे युवती पक्ष के लोगों को धमकी मिलनी बंद हो गई। आरोप है कि 19 अगस्त से कुछ लोगों ने अब उसे व उसके बेटे के फोन पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं।
इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां
जिसमें रिश्ता न तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही अब जरीफ ने मैसेज वाले नंबर पर फोन मिलाया तो उसकी बात नही हो पायी। इसके कुछ देर बाद फिर से एक मैसेज आया और आरोपी ने मैसेज में लिखा था कि हम बदमाश हैं, बोलते नहीं, ठोकते हैं। इसके साथ ही ऐसे दर्जनों मैसेज पीड़ित के पास आए हैं।
जिसके चलते पीड़ित परिवार काफी भयभीत है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच की जाए। पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आश्वासन दिया है।