स्पोर्ट्स

शार्दुल ने क्यों पहनी सचिन तेंदुलकर की तरह 10 नंबर की जर्सी

सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे तकरीबन चार साल हो गए हैं। लेकिन कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में उनकी याद एक बार फिर ताजा हो गई। सचिन के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने उनकी 10 नंबर की जर्सी पहनने की कोशिश नहीं की। लेकिन कोलंबो में अपने अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 10 नंबर की जर्सी पहने नजर आए। इसके बाद तो यह बात हर जगह चर्चा का विषय बन गई। कॉमेंट्री कर रहे अजय जडेजा ने भी सचिन की 10 नंबर की जर्सी का जिक्र किया और सचिन के साथ शार्दुल से जुड़ा एक किस्सा भी साझा कर डाला। वानखेड़े स्टेडियम में सचिन एक बार इंटरव्यू दे रहे थे। नेट पर गेंदबाजी कर रहे शार्दुल लगातार नो बॉल फेंक रहे थे। ऐसे में सचिन ने इंटरव्यू बीच में छोड़कर शार्दुल की डांट लगाई और उन्हें सही तरह गेंदबाजी करने की नसीहत दी।

टीम इंडिया की जीत के बाद जब शार्दुल से पूछा गया कि उन्होंने सचिन की तरह दस नंबरी जर्सी पहनी है। ऐसे में सबकी नजरें आप पर हैं तो उन्होंने बताया कि उनकी बर्थ डेट का टोटल 10 है इसीलिए उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 10 रखा है। शार्दुल का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था। उनकी जन्मतिथि का टोटल (16+10+1991) 10 होता है। दोनों खिलाड़ियों के दस नंबरी होने पर कई बातें कॉमन हैं सचिन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर दोनों को शॉर्ट फॉर्म ‘एसटी’ है। इसके साथ ही दोनों का ताल्लुक भी मुंबई से है। शार्दुल ने अपने डेब्यू वनडे में शानदार गेंदबाजी की और दूसरे ही ओवर में पहला विकेट भी हासिल कर लिया। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को धोनी के हाथों कैच आउट करा अपना पहला विकेट झटका। मैच में उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Related Articles

Back to top button