शाहरुख खान ने बताया कि उनके माता-पिता की मौत अचानक हो गई और उन्हें उस सदमे से उबरने का मौका नहीं मिला। ‘किंग खान’ ने बताया कि उस दर्द को कम करने के लिए फिल्मों में एक्टिंग करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘खुशकिस्मत हूं कि उसी दौरान मुझे फिल्म का ऑफर मिला। एक्टिंग मेरे लिए पेशा नहीं है, यह वह जरिया है जिसके जरिए मैं अपने माता-पिता से जुड़ी भावनाएं- खुशी और गम, पर्दे पर दर्शा कर धीरे-धीरे अपनी तकलीफ कम कर रहा हूं।’
शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने यह बात अपने परिवार को बता रखी है कि जिस दिन वह सुबह उठेंगे और उन्हें ऐहसास होगा कि वह पेरेंट्स से जुड़ी सारी भावनाएं बाहर निकाल चुके हैं, उन्हें जाहिर कर चुके हैं, वह एक्टिंग करना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘तब मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं होगा। जिस दिन ऐसा होगा, वह होगा और वहां से वापसी मुमकिन नहीं होगी।’ शाहरुख खान ने कहा कि खुदा जब कोई हिचकी देता है तो उससे उबरने के लिए जरिया भी देता है। किसी भी हिचकी की वजह से जिंदगी रुकनी नहीं चाहिए।