शाहीन बाग: फायरिंग करने के आरोपी को कोर्ट ने 2 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा
नई दिल्ली: शाहीन बाग में फायरिंग करने के आरोपित कपिल गुज्जर को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार के बाद पुलिस ने आरोपित कपिल को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजिता सिंह रावत के सामने रविवार को पेश किया गया।
कपिल को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजिता सिंह रावत के सामने पेश किया गया। आरोप है कि उसने शनिवार को शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच दो राउंड फायरिंग की थी।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में डेढ़ माह से चल रहे धरने से खफा होकर शनिवार को कपिल गुज्जर ने धरना स्थल के समीप गोली चला दी थी। हालांकि गोली चलने से कोई प्रदर्शनकारी घायल नहीं हुआ। आरोपित की पहचान दल्लूपुरा गांव निवासी कपिल गुर्जर (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि कपिल धरनास्थल से करीब 15 मीटर की दूरी पर पहुंचा और नारेबाजी करने लगा। इस पर धरना दे रहे कुछ युवक उसकी ओर बढ़े तो आरोपित ने तमंचे से हवा में दो बार फायरिंग की। जिसके बाद सभी सहम गए।
पुलिस के अनुसार, कपिल की गाजीपुर में दूध की डेयरी है। परिवार में पिता गजे सिंह, मां उर्मिला, बड़ा भाई सचिन, पत्नी अनीता और एक बेटी है। शनिवार शाम कपिल 4.55 बजे अपनी हुंडई सेंट्रो कार से धरना स्थल पर पहुंचा था। कार पुलिस बैरिकेड के पास खड़ी कर पैदल ही धरनास्थल तक पहुंचा। वह करीब 10 मिनट वहां खड़ा रहा, इसके बाद उसने धरने के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
वह शाहीन बाग खाली करो, दिल्ली बंधक नहीं बनेगी.. के नारे लगाता हुआ आगे बढ़ा। कुछ युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने तमंचा निकाला और हवा में गोली चला दी। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसे सरिता विहार थाने लाकर पूछताछ की गई। कपिल ने पुलिस को बताया कि वह इस इलाके में दूध सप्लाई करता है। लेकिन, शाहीन बाग धरने के कारण अब वह दूध सप्लाई नहीं कर पा रहा है। उसने बताया कि धरने के कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इन्हीं सब बातों से वह परेशान था। उसने कहा कि यह धरना तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए।