उत्तर प्रदेश

शिक्षक ने पहनाई बच्चे को जूतों की माला क्योंकि…

show-garland_10_10_2016मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल में जूते पहनकर नहीं आने पर तीसरी कक्षा के एक छात्र को उसके शिक्षक ने कथित तौर पर सैंडल की माला पहनाकर सजा दी।

जिले के भाबीसा गांव के एक स्कूल में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लड़के के पिता वीरेंद्र सिंह ने कांधला पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला उनका लड़का तन्मय शनिवार को सैंडल पहनकर गया था। इस बात से नाराज टीचर ने उसके सैंडल की माला बनाकर पहना दी।

एसएचओ आराधना सिंह ने बताया कि सोमवार को मामले की जांच की जाएगी। यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। वीरेंद्र ने बताया कि दाहिने पैर में विकलांगता के कारण जूते पहनने से तन्मय के पैर में निशान बन जाते हैं और उसके लिए चल पाना और भी मुश्किल हो जाता है।

शनिवार को वह सैंडल पहनकर स्कूल चला गया था। यह देखकर उसके क्लास टीचर ने उसके दोनों सैंडल्स को मिलाकर एक माला बनाई और मेरे बेटे के गले में डाल दी और फिर पूरे स्कूल में उसकी परेड निकाली गई। इस घटना से उसे मानसिक तनाव हुआ है।

स्कूल प्रशासन और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर, स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह पूरा आरोप मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सिंह के परिवार ने बच्चों की फीस नहीं भरी है और उसी को छिपाने के लिए उन्होंने झूठा आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button