टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

शिक्षा की बेहतरी को ईरानी ने बुलाई सूबे के शिक्षा मंत्रियों की बैठक

download (2)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/नई दिल्ली : शिक्षा एवं शिक्षण की गुणवत्ता और शिक्षा के विभिन्न आयामों पर विचार करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 8 फरवरी को राज्यों के शिक्षा मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। सरकार का मानना है कि इस क्षेत्र में अब तक के प्रयासों का अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सका है और काफी कुछ किया जाना है।

 मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस विषय पर राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री ने पत्र में कहा, ‘केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की पिछली बैठक में शिक्षक शिक्षा और इसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने, स्कूलों में शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा प्रणाली के बारे में अलग से चर्चा करने का निर्णय किया गया था। इसी आलोक में 8 फरवरी को बैठक बुलाई जा रही है।’ 

स्मृति ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने अच्छे, कुशल शिक्षकों विशेष तौर पर गणित, विज्ञान और भाषा संबंधी, की कमी, सेवा पूर्व शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, शिक्षण एवं पढ़ाई लिखाई को पेशेवर तरीके से आगे बढ़ाने की दिशा में कई प्रयास किये हैं।  हालांकि इन प्रयासों के अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आए हैं और इस दिशा में काफी कुछ किया जाना शेष है। 

उन्होंने लिखा, ‘शिक्षक और शिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाना हमारी तात्कालिक प्राथमिकता का विषय है। हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि शिक्षक भविष्य की पीढ़ियों के भविष्य को आकार प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं और ज्ञान का संचार करने में उत्प्रेरक का काम करते हैं।’

Related Articles

Back to top button