उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन की महती आवश्यकता

सी.एम.एस. के छात्रों ने निकाला ‘चरित्र निर्माण मार्च’, सम्मानित हुए सी.एम.एस. के मेधावी
Meritorious_function-2लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में बतौर मुख्य अतिथि पधारे भारत सरकार के मानव संसाधन राज्यमंत्री श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन की महती आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में हमने एक कमेटी बनाई है जिसमें देश भर के शिक्षाविद्ों से सुझाव माँगे गये हैं। हमारा प्रयास है कि नई शिक्षा व्यवस्था इस प्रकार की हो जिसमें छात्रों का, शिक्षकों का, अभिभावकों का और विद्यालयों का, सभी का कल्याण निहित हो। मेधावी छात्र सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि मुझे अत्यन्त प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के चरित्र निर्माण व सर्वांगीण विकास को तत्पर है और उनकी प्रतिभा व मेधा को निखारकर समाज के सामने ला रहा है। श्री पाण्डेय सी.एम.एस. द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा पद्धति से अत्यन्त प्रभावित दिखे और कहा कि अन्य विद्यालयों को भी ऐसी शिक्षा पद्धति का अनुसरण करना चाहिए। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन किया एवं सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को उनकी उल्लेखनीय सफलता पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि अन्य छात्रों को भी इनका अनुकरण करना चाहिए। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों को भौतिक, सामाजिक व नैतिक तीनों प्रकार की शिक्षा प्रदान कर उन्हें विश्व नागरिक बनाने के कार्य में संलग्न हैं व समाज को बेहतर बनाने के एक विद्यालय के दायित्व को निभा रहा है। ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में विद्यालय के मेधावी छात्रों, उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस भव्य सम्मान समारोह में आई.एस.सी. (कक्षा-12) की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में 91.76 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप करने वाली सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा सुनम्या गुप्ता को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप करने वाले एवं राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान अर्जित करने वाली सी.एम.एस. महानगर (तृतीय कैम्पस) की छात्रा हिमानी राठौर एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के मनन अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, इन तीनों छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर जबकि पिताजी व टीचर गार्जियन को शाल ओढ़ाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button