टॉप न्यूज़फीचर्डमनोरंजन
शिल्पा के बाद ये हो सकती हैं टीवी की नई अंगूरी भाभी


रश्मि ने वैसे तो कई टीवी शोज किए हैं। लेकिन ऑडियंस उन्हें ‘उतरन’ की तपस्या के रूप में ज्यादा जानते हैं।
उन्होंने ‘प्यार जब केहू से हो जाला’, ‘बलमा बड़ा नादान’ और ‘तोहसे प्यार बा’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।]
बॉलीवुड में उन्हें ‘ये लम्हे जुदाई के’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
उन्होंने ‘प्यार जब केहू से हो जाला’, ‘बलमा बड़ा नादान’ और ‘तोहसे प्यार बा’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।]
बॉलीवुड में उन्हें ‘ये लम्हे जुदाई के’ और ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
रश्मि डांस परफॉर्मर भी हैं। कई ‘नवरात्रि’, ‘होली’ और ‘जन्माष्टमी सहित कई मौकों पर उनकी परफॉर्मेंस देखी जा सकती हैं।
शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं रश्मि…
रश्मि ने 2012 में नंदीश संधू से शादी की, जो ‘उतरन’ में उनके को-एक्टर रहे हैं।
इसके करीब दो साल बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और वे अलग हो गए।
बीच में कुछ दिनों के लिए वे फिर एक हुए। लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया।
इसके करीब दो साल बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और वे अलग हो गए।
बीच में कुछ दिनों के लिए वे फिर एक हुए। लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया।