National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यफीचर्ड

शिवपाल ने करोड़ों की परियोजनाओं की घोषणा की

pal (467 x 350)सन्तकबीरनगर  (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सन्तकबीरनगर संसदीय क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की दर्जनों परियोजनाओं की घोषणा की। श्री यादव ने घाघरा नदी के एमबीडी बांध सहित अन्य बांधों पर बीस दिन बाद काम शुरू कराने की घोषणा करते हुए वादा किया कि अब कोई बांध टूटेगा नहीं । उन्होंने यह बांध कटने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की भी घोषणा की । उन्होंने विकास कार्यों में ढिलाई के लिए विभाग के अभियन्ताओं को चेतावनी भी दी । उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी बिडघाघाट पुल को शीघ्र पूरा किया जायेगा तथा कम्हरियाघाट पर पक्का पुल बनाया जायेगा । उन्होंने  कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश के हिस्से का 922 करोड़ रुपये नहीं देकर राज्य के साथ अन्याय कर रही है । महाराष्ट्र प्रदेश के सपाध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा किअल्पसंख्यकों के हित के काम तथा उनकी लड़ाई लड़ने के कारण साम्प्रदायिक ताकतें बौखला गयी हैं तथा हिन्दू मुसलमानों को बांटने का काम कर रही हैं । उन्होंने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 8० में से 6० सीटों पर सपा जीती तो मुलायम सिंह यादव का प्रधानमंत्री बनना तय है ।

Related Articles

Back to top button