अद्धयात्म

शिवपुराण में बताएं इन संकेतों से जानें, कैसे और कब होगी आपकी मौत

सभी जानते हैं कि मृत्यु एक सार्वभौमिक क्रिया हैं। जो हर किसी के साथ एक दिन होना है। लेकिन फिर भी सभी के मौत भय सताता रहता है। क्या आप जानते हैं कि मौत का पता कैसे चल सकता है, इसकी बारे में शिवपुराण में बताया गया। शिवपुराण में बताएं इन संकेतों से जानें, कैसे और कब होगी आपकी मौत

– शिवपुराण के अनुसार जिस व्यक्ति के सिर पर गिद्ध, कौवा या कबूतर आकर बैठे, वह एक महीने के भीतर मर जाता है।

– किसी व्यक्ति का शरीर अचानक पीला व सफेद पड़ जाए अौर लाल निशान दिखाई दे तो समझ जाइए कि व्यक्ति की मृत्यु 6 महीने के भीतर हो जाएगी।

– इसके अतिरिक्त जिस मनुष्य की आंख, कान, मुंह अौर जीभ ठीक से काम न करें उसकी भी मृत्यु 6 महीने के अंदर हो जाती है।

– जिस व्यक्ति को चंद्रमा या सूर्य के आस-पास काला या लाल घेरा दिखाई देने लगे तो समझ जाएं उस इंसान की मौत 15 दिन के अंदर हो जाएगी। जिसे अन्य तारे भी ठीक से न दिखाई दें तो उस इंसान की मृत्यु एक महीने के भीतर हो जाती है।

– जब किसी इंसान को जल, घी, तेल या दर्पण में अपनी परछाई न दिखाई दें तो उसकी आयु 6 महीने से अधिक नहीं रहती है।

Related Articles

Back to top button