शिशु मृत्यु दर में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर
इंदौर। कुपोषण का कलंक झेल रहे मध्यप्रदेश सरकार के लिए एक ओर झटका। रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया के सैम्पल रजिस्ट्रेशन सर्वे की सांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार शिशु मृत्युदर में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है, जबकि 28 दिन के भीतर बच्चों की मौत और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के मामले में प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
हमारी स्थिति ओडिशा और असम जैसे राज्यों से भी खराब है। यह रिपोर्ट 2014 के सर्वे के आधार पर जारी हुई है।सबसे बेहतर स्थिति में केरल है। यहां शिशु मृत्यु दर 12 फीसदी है। खाद्य सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के राज्य सलाहकार सचिन जैन के मुताबिक लगभग एक दशक से ज्यादा समय से मप्र शिशु मृत्यु दर में पहले स्थान पर है।
बता दें कि विभाग ने जून में आठ राज्यों की शिशु मृत्यु दर की रिपोर्ट जारी की थी, मंगलवार को पूरे देशभर की विस्तृत रिपोर्ट जारी हुई है। रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री स्र्स्तम सिंह और संबंधित विभाग के किसी भी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया।