व्यापार

शुरुआती कारोबार में मजबूत हुआ बाजार, 200 अंकों की बढ़त

एशियाई बाजारों में मजबूती और रुपये में बढ़त की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.22 बजे 193.96 अंकों की बढ़त के साथ 36,174.89 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 47.10 अंकों की मजबूती के साथ 10,849.25 पर कारोबार करते देखे गए.  इससे पहले कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स में 200 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त देखी गई.

शुरुआती कारोबार में मजबूत हुआ बाजार, 200 अंकों की बढ़तवहीं मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. सेंसेक्‍स 130 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी 10,800 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया.  तीन दिन की तेजी में सेंसेक्स 460 से ज्‍यादा अंक चढ़ चुका है.  बता दें कि चीन के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,536.42 पर खुला. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,425.63 पर खुला.

रुपया 15 पैसे मजबूत

भारतीय मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से बढ़त देखी गई. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.05 पर खुला. पिछले सत्र में रुपये में कमजोरी आई थी, जिसकी मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी रही है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारत में तेल आयात के लिए ज्यादा डॉलर की जरूरत होगी, इसलिए रुपये पर दबाव आया, हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है.

उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स बुधवार को फिर 0.11 नीचे फिसलकर 95.377 के स्तर पर आ गया. दरअसल, इन छह मुद्राओं के समूह में सबसे अधिक भारांक वाली मुद्रा यूरो और आस्ट्रेलियन डॉलर व ब्रिटिश पौंड में डॉलर के मुकाबले मजबूती रही, जबकि जापानी येन में कमजोरी दर्ज की गई.

Related Articles

Back to top button