व्यापार

शेयर बाजार में निराशा, सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट

शुक्रवार की शाम को घोषित हुए पांच राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों का असर सोमवार को शेयर बाजार में देखने को मिला। भाजपा को मिली कड़ी टक्कर और तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगने के कारण शेयर बाजार में सेंसेक्स 600 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वहीं रुपया भी 54 पैसे टूट गया।  फिलहाल सेंसेक्स 588 अंकों की गिरावट के साथ 35084 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 178 अंकों की कमजोरी के साथ 10514 पर कारोबार करते हुए देखा गया।

शेयर बाजार में निराशा, सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट

ब्रेंट क्रूड 62 डॉलर के करीब पहुंच गया है। जनवरी से  ओपेक और रूस 12 लाख बैरल की कटौती को तैयार हो गए हैं। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी टूटकर 13880 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 14474 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। आज मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का मेटल एंडेक्स 1.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.06 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

71 के पार हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है। रुपया आज 54 पैसे टूटकर 71.34 के स्तर पर खुला है।

Related Articles

Back to top button