शेविंग क्रीम भी है खतरनाक, हो सकती हैं जानलेवा!
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ आश्चर्य करने की बात नहीं, ये सच है कि मेकअप प्रोडक्ट से लेकर शेविंग क्रीम तक में खतरनाक केमिकल मौजूद होते हैं। जानिए आप भी इनकी सच्चाई और घातक परिणाम…
1- मेकअप उत्पादों में मौजूद कई तरह के केमिकल खून में मिलकर कैंसर जैसी कई घातक बीमारियां पैदा कर सकते हैं।
2- कुछ एंटी-डैंड्रफ शैंपू, जुओं को खत्म करने वाले शैंपू और टाइट स्किन के लिए बनी क्रीम में कोयले का टार होता है।
3- लिपिस्टक और बालों के डाई में लेड पाया जाता है, जिससे त्वचा संबंधी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
4- मॉश्चराइडर और लड़कों के हेयर जेल में मिनरल ऑयल यानी पेट्रोलियम का बाई-प्रोडक्ट मिला होता है। इससे त्वचा की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती।
5- सनस्क्रीन में ऑक्सीबेनजोन होता है। यह केमिकल शरीर के फैटी टिशू में जमा हो जाता है और एलर्जी, सेल्स में खराबी और हार्मोन में गड़बडय़िां पैदा करता है।
6- पारफ्यूम केमिकल कई कॉस्मेटिक उत्पादों में खुशबू डालने के लिए मिलाया जाता है। ये शेविंग क्रीम, डियो में भी मिलाया जाता है। इससे एलर्जी और दमा की बीमारी हो सकती है। कुछ तो कैंसर का कारण भी होते हैं।
7- बालों और होठों को चमक देने वाले उत्पादों जैसे लिप बाम, लिपिस्टिक, मॉश्चराइजर में पेट्रोलैटम केमिकल पाया जाता है जो कैंसर पैदा कर सकता है।
8- मस्कारा और कुछ आईड्रॉप दवाइयों में मर्करी पाया जाता है जिससे दिमागी विकास प्रभावित होता है।
9- नेलपॉलिश और बालों के कई उत्पादों में टॉलीन मिला होता है। यह केमिकल इम्यून और एंडोक्राइन सिस्टम को खराब कर सकता है।
10- एंटीबैक्टीरियल कॉस्मेटिक जैसे कि टूथपेस्ट, क्लींजर, डियोड्रंट में ट्राईक्लोसन केमिकल होता है। ये एंडोक्राइन को खराब करता है।
11- शेविंग क्रीम में पैथैलेट केमिकल होता है जो हार्मोन के सही तरह से काम करने पर असर डालता है।