शेव्रोले स्पिन एमपीवी टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद, अर्टिगा और मोबिलियो को देगी टक्कर
इंडोनेशिया में शेव्रोले स्पिन पहले ही लॉन्च हो चुकी है। भारतीय बाज़ार में शेव्रोले स्पिन का सीधा मुकाबला होंडा मोबिलियो, मारुति सुजुकी अर्टिगा और रेनो लॉजी से होगा। शेव्रोले स्पिन की लंबाई 4,360mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,683mm है। कार का व्हीलबेस 2,620mm का है। इस गाड़ी में मारुति सुजुकी अर्टिगा की तुलना में ज्यादा स्पेस है वहीं, इसका डायमेंशन होंडा मोबिलियो के बराबर है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक शेव्रोले स्पिन के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है लेकिन, माना जा रहा है कि इस एमपीवी में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है।
इस गाड़ी को टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, होंडा बीआर-वी और टाटा हेक्सा से भी टक्कर मिल सकती है। ये सारी गाड़ियां 7-सीटर हैं जो शेव्रोले के लिए थोड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। हालांकि, शेव्रोले स्पिन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमें थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
अनुमानित कीमत: 7.5 लाख रुपये से लेकर 9.5 लाख रुपये तक
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 के दूसरी छमाही में