दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
शरीर और दिल, दिमाग की अच्छी सेहत के लिए कुछ फूड आयटम्स ज़रूरी हैं। अगली बार जब भी राशन, सब्जी खरीदने जाएं तो इन्हें साथ लेकर आएं:
पालक: आयरन से भरपूर पालक हफ्ते में एक बार ज़रूर खाएं। विटामिन बी-6 की मात्रा इसमें काफी होती है, जिससे फोकस बनाए रखने में मदद मिलती है और सुस्ती शरीर में नहीं आती।
टोफू: प्रोटीन से भरपूर टोफू एनर्जी लेवल बढ़ाता है। इससे ध्यान भी सुधरता है।
शकरकंद : ये ब्लड शुगर लेवल को स्थायी रखने में मदद करते हैं। भूख मिटाने के साथ ही ये इंस्टैंट एनर्जी पाने का हेल्दी जरिया है। आलू की जगह इसकी चाट घर पर तैयार कर सकती हैं।
अंडे : इनमें मौजूद जिंक बॉडी को एनर्जेटिक रखता है। दिमाग अलर्ट रहता है। इन्हें रोज डायट में लेने से मेटाबॉलिज़्म सुधरता है।
दही : इसमें कैल्शियम अधिक होता है और कई मिनरल्स भी। ये मूड स्विंग को दूर रखते हैं और डिप्रेशन को कम करने में मददगार हैं।
ब्रेड : मैदा के बजाय आटा ब्रेड चुनें। इसे लेने से एनर्जी मिलेगी अाैर पेट भी काफी देर भरा रहेगा। जल्दी हजम हो जाती है और हेल्दी है।