श्रीनगर : ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जे.के.पी.सी.सी.) प्रमुख गुलाम अहमद मीर सहित पार्टी के नेताओं को हिरासत में ले लिया। इन नेताओं में कांग्रेस के कई विधायक भी शामिल है। जी.ए.मीर के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं द्वारा लोक सभा से कांग्रेस सांसदों को निलंबित किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन के रुप में रैली का आयोजन किया गया था। जानकारी के अनुसार आज यहां पार्टी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मीर के नेतृत्व में सैंकडों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज भवन की ओर रैली निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको पोली विव इलाके के पास हिरासत में ले लिया। हिरासत मेे लिए गए कांग्रेसी नेताओं में पीरजादा मोहम्मद सईद, ताज मोही उद्दीन, गुलाम मोहम्मद सरुरी, हाजी रशीद डार, गुलाम नबी मोंगा, मोहम्मद अनवर भट्ट, मोहम्मद अमीन भट्ट, फारुक अंद्राबी, सुरिंदर सिंह छानी, हिलाल अहमद शाह, शमीमा इकबाल, इरफान नाकिब, आबिद कश्मीरी, साहिल फारुक इम्तियाज खान, हाजी फारुक मीर, जाहिद हुसैन जान, अब्दुल गनी खान, अनायत उल्लाह राथर, गुलाम मोहम्मद मीर, गुलाम मोहम्मद गनाई, निसार अहमद खान, मुश्ताक अहमद खांडे, आफताब अहमद बेग, अब्दुल रहमान मागरेय, डॉ सईद अहमद, फयाज अहमद डार, मुश्ताक अहमद बजाज, यासिर अमीन पंंडित, हमीद उल्लाह भट्ट, अल्ताफ मलिक, मोहम्मद यूसुफ भट्ट, मोहम्मद याकूब वकील, इरफान कुल्लर, राजा फारुक, शेख महबूब नजीर अहमद लोन के अलावा युवा काग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल है।