राज्य
श्रीनगर में GST काउंसिल की अहम बैठक जारी, वित्तमंत्री अरूण जेटली भी मौजूद
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक जारी है। श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली, जम्मू कश्मीर की राज्य सरकार के वित्त मंत्री हसीब द्राबू समेत देश भर के सभी राज्यों के वित्त मंत्री और वित्त सचिव शिरकत करने पहुंच रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में जारी हिंसा के मद्देनजर प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों के 1500 जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा बल के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। रियासत सरकार ने बैठक में 69 केएएस अफसरों के अलावा 15 उप सचिवों और 40 अवर सचिवों की ड्यूटी लगाई है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंच चुके हैं। कुछ प्रतिनिधि वीरवार को जम्मू से श्रीनगर जाएंगे। वित्त मंत्री डा. द्राबू ने कहा कि इस बैठक की मेजबानी से कश्मीर देश की अर्थव्यवस्था में भारी बदलाव लाने वाली राष्ट्रीय नीति के निर्धारण का अहम हिस्सा बन जाएगा।