अन्तर्राष्ट्रीय
श्रीलंका अब भारत समेत 50 देश के लोगों को देगा मुफ्त वीजा, पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना है उद्देश्य

श्रीलंका ने बुधवार को कहा कि वह देश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के नवीनतम प्रयासों के तहत करीब 50 देशों के लोगों को आगमन पर एक महीने का मुफ्त वीजा देगा। ईस्टर संडे को हुए बम हमलों के बाद बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के प्रयास के तहत यह फैसला लिया गया है। इस हमले में 263 लोग मारे गए थे। पर्यटन मंत्री जॉन अमारातुंगा ने कहा, पर्यटक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए आने वालों को ऑनलाइन आगमन या आवेदन करने पर मुफ्त वीजा मिलेगा।
यह फैसला गुरुवार से शुरू कर दिया गया है और छह महीने तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस कदम से पर्यटकों की काफी वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर यह फायदेमंद साबित नहीं हुआ तो, इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाएगा।